Samachar Nama
×

ENG vs PAK, 3rd Test:जैक क्रॉले-जोस बटलर ने जोड़ी ने साउथैंप्टन टेस्ट में रचा इतिहास

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क ।साउथैंप्टन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में खेल का पहला दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉले (171*) और जोस बटलर (87*) के नाम रहा । इन दोनों बल्लेबाज के प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने पहले दिन स्टंप्स तक 90 ओवर में 4 विकेट पर 332 रन बनाए हैं। ENG
ENG vs PAK, 3rd Test:जैक क्रॉले-जोस बटलर  ने जोड़ी ने साउथैंप्टन टेस्ट  में रचा इतिहास

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क ।साउथैंप्टन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में खेल का पहला दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉले (171*) और जोस बटलर (87*) के नाम रहा । इन दोनों बल्लेबाज के प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने पहले दिन स्टंप्स तक 90 ओवर में 4 विकेट पर 332 रन बनाए हैं।

ENG vs PAK, 3rd Test Day 1: पहले दिन जैक क्रॉले और जोस बटलर ने दिखाया जलवा, इंग्लैंड का स्कोर 332/4

ENG vs PAK, 3rd Test:जैक क्रॉले-जोस बटलर  ने जोड़ी ने साउथैंप्टन टेस्ट  में रचा इतिहास

क्रॉले और बटलर के दरमियान अब तक 205 रनों की बड़ी साझेदारी हुई है, इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी ने इतिहास रचा है।बता दें कि इंग्लैंड के लिए क्रॉले-बटलर ने घरेलू जमीन पर पांचवे विकेट के लिए 5 वीं सबसे बड़ी साझेदारी की है। इस जोड़ी ने घरेलू जमीन पर टॉप 5 बड़ी साझेदारियां में अपना नाम दर्ज किया है और अब ये एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से महज 32 रन दूर है ।

IPL में कौन सा है वो बल्लेबाज जिसने शून्य पर आउट हुए बगैर ठोके 825 रन

ENG vs PAK, 3rd Test:जैक क्रॉले-जोस बटलर  ने जोड़ी ने साउथैंप्टन टेस्ट  में रचा इतिहास तीसरे टेस्ट के पहले दिन जैक क्रॉले ने 19 चौके के दम पर नाबाद 171 रन बनाए। वहीं बटलर ने 148 गेंदों में 9 चौके लगाते हुए नाबाद 87 रन बनाए हैं।जैक क्रॉल और जोस बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ 205 की साझेदारी कर पांचवें स्थान पर रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम पहुंचाया है।

IPL 2020: पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ UAE रवाना हुए रोहित शर्मा

ENG vs PAK, 3rd Test:जैक क्रॉले-जोस बटलर  ने जोड़ी ने साउथैंप्टन टेस्ट  में रचा इतिहास अब इस जोड़ी के पास नया रिकॉर्ड बनाने का मौका है। दरअसल क्रॉले और बटलर की जोड़ी शनिवार 237 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहती है तो इंग्लैंड की घरेलू जमीन पर सबसे बड़ी साझेदारी का 73 साल पुराना का रिकॉर्ड टूट जाएगा। सबसे बड़ी साझेदारीका रिकॉर्ड डेनिस कॉप्टन और नॉर्मन यार्डले के नाम दर्ज हैं,जिन्होंने 1947 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 237 रनों की साझेदारी की थी। जैक क्रॉले और जोस बटलर जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं और अब आगे भी पाकिस्तान पर भारी पड़ेंगे इस बात की पूरी उम्मीद है।ENG vs PAK, 3rd Test:जैक क्रॉले-जोस बटलर  ने जोड़ी ने साउथैंप्टन टेस्ट  में रचा इतिहास

Share this story