Eng vs Pak 2nd T20 : मोहम्मद हफीज ने किया ये बड़ा कारनामा , ऐसा करने वाले दूसरे पाकिस्तानी
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मुकाबले में पाकिस्तान को भले ही 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, पर मेहमान टीम के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद हफीज ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए 36 गेंदों में 69 रनों की धमाकेदार पारी खेली ।
इस बल्लेबाज ने जड़ा CPL 2020 का पहला शतक, बना डाला रिकॉर्ड
इस दौरान 5 चौके और 4 छक्के जड़े।इस पारी के साथ ही हफीज ने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की है।मुकाबले में मोहम्मद हफीज ने जैसे ही पारी का 5 वां रन बनाया तो इंटरनेशनल टी 20 क्रिकेट में 2 हजार रन बनाने वाले दुनिया के नौवें और दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं।
Eng vs Pak 2nd T20 : इस मामले में Babar Azam ने विराट – फिंच के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी
मोहम्मद हफीज से पहले इस मुकाम तक शोएब मालिक पहुंच सके थे।बता दें कि मोहम्मद हफीज ने यह उपलब्धि करियर के 93 वें टी 20 मुकाबले की 89 वीं पारी में हासिल की । टी 20 करियर में हफीज के नाम 25.76 के औसत और 118.17 की स्ट्राइक रेट से 2061 रन हो गए हैं ।
Eng vs Pak 2nd T20 : मॉर्गन-मलान की पारी के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दी मात
उन्होंने अब तक 12 शतक लगाए हैं और 86 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। मोहम्मद हफीज ने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में टी 20 करियर का आगाज किया था और इंग्लैंड के खिलाफ 14 साल बाद 2 हजार रन पूरे किए।
पाकिस्तान के लिए हफीज ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 26 गेंद में करियर का 12वां अर्धशतक पूरा कर लिया।बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के दरमियान तीन टी 20 मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले में जहां बारिश से खेल रद्द हुआ था वहीं अब दूसरी टी 20 में हारकर पाकिस्तान सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। सीरीज में पाकिस्तान के लिए अब करो या मरो की स्थिति है जहां 1 सितंबर को उसे आखिरी टी 20 मुकाबला जीतना होगा।