Samachar Nama
×

IPL 2020 से हटने वाले Suresh Raina को CSK ने अपने व्हाएट्सऐप्प ग्रुप से किया बाहर

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 टूर्नामेंट से हटकर सभी को चौंकाने का काम किया। हालांकि उनके इस बड़े फैसले से CSK खफा है,यही वजह रही है कि फ्रेंचाईजी ने सुरेश रैना को टीम के व्हाएट्सऐप्प ग्रप से बाहर कर दिया। ख़बरों की माने तो सुरेश रैना के टीम छोड़ने के
IPL 2020 से हटने वाले Suresh Raina को CSK ने अपने व्हाएट्सऐप्प ग्रुप से किया बाहर

जयपुर स्पोर्ट्स  डेस्क। भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 टूर्नामेंट से हटकर सभी को चौंकाने का काम किया। हालांकि उनके इस बड़े फैसले से CSK  खफा है,यही वजह रही है कि फ्रेंचाईजी ने सुरेश रैना को टीम के व्हाएट्सऐप्प ग्रप से बाहर कर दिया। ख़बरों की माने तो सुरेश रैना के टीम छोड़ने के बाद सीएसके के व्हाएट्सऐप्प ग्रुप से हटा दिया गया है।

ENG vs AUS, 1st T20: इंग्लैंड -ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी 20, जानें कब-कहां कैसे देखें Live मैच

IPL 2020 से हटने वाले Suresh Raina को CSK ने अपने व्हाएट्सऐप्प ग्रुप से किया बाहर हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि रैना मैनेजमेंट जिसमें एमएस धोनी, कोच स्टीफन फ्लेमिंग और सीईओ हैं के टच में हैं। सुरेश रैना की वापसी के रास्ते तलाश जा रहे हैं। सुरेश रैना की फिर से टीम में वापसी को लेकर सीएसके मालिक एन श्रीनिवासन ने कहा था कि यह फैसला लेना उनके हाथों में नहीं है।

IPL 2020 से हटने वाले Suresh Raina को CSK ने अपने व्हाएट्सऐप्प ग्रुप से किया बाहर

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम मैनेजमेंट चाहे तो वह फिर से वापसी कर सकते हैं। गौरतलब है कि हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स के कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सीएसके में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर ही सुरेश रैना को अपने परिवार की चिंता हुई और अंत में उन्होंने लीग से हटने का फैसला लिया ।

IPL 2020: ऐसे 5 अंडररेटेड स्पिनर जो इस बार दिखा सकते हैं अपना जलवा

IPL 2020 से हटने वाले Suresh Raina को CSK ने अपने व्हाएट्सऐप्प ग्रुप से किया बाहर सुरेश रैना यूएई में आईपीएल खेलने के लिए अपनी पत्नि और दोनों छोटे बच्चों के साथ पहुंचे थे।सुरेश रैना की फिर से लीग के 13 वें सीजन के लिए वापसी होगी, या नहीं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है। आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है और सभी तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं और खिलाड़ियों ने अभ्यास भी शुरु कर दिया है।सीएसके पूरी कोशिश करेगी की रैना की टूर्नामेंट के लिए वापसी होगी क्योंकि वह एक अहम खिलाड़ी हैं।

ENG vs AUS, 1st T20: पहला टी 20 मैच आज, ऐसा हो सकता है दोनों टीमों का Playing XI

IPL 2020 से हटने वाले Suresh Raina को CSK ने अपने व्हाएट्सऐप्प ग्रुप से किया बाहर

Share this story