CSK को लगा तगड़ा झटका, सुरेश रैना हुए IPL 2020 से बाहर
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।।आईपीएल 2020 की तैयारी में जुटी CSK को तगड़ा झटका लगा है । दरअसल टीम के बेहतरीन बल्लेबाज सुरेश रैना निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं ।चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है और लिखा है, सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौटे हैं और शेष आईपीएल सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स सुरेश और उनके परिवार को इस समय में पूरा समर्थन जाहिर करती है।
ENG vs PAK 1st T20: पहले टी 20 में तेज गेंदबाज Mohammad Amir ने किया ICC के नियम का उल्लंघन
सुरेश रैना भी आईपीएल की तैयारी में जुटे हुए थे ऐसे में अचानक से ऐसा क्या हुआ कि वह टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बना पा रहे हैं।सुरेश रैना सीएसके के अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और अब तक उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है।
IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स का ये गेंदबाज हुआ कोरोना पॉजिटिव, बाकी खिलाड़ियों पर संकट
सुरेश रैना आईपीएल में अब तक 193 मुकाबलों में खेले हैं जिनमें 33.34 के औसत से 5368 रन बनाए हैं। सुरेश रैना ने आईपीएल में 1 शतक और 38अर्धशतक लगाए हैं। बता दें कि सुरेश रैना ने हाल ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है और फैंस अब उन्हें आईपीएल के तहत ही खेलने के लिए देखने हेतु बेताब थे । पर अब सुरेश रैना का लीग में नहीं खेलना फैंस के लिए भी किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
ENG vs PAK 1st T20: बारिश की भेंट चढ़ा इंग्लैंड-पाकिस्तान का पहला टी 20, सिर्फ 16.1 ओवर फेंके जा सके
बता दें कि आईपीएल आयोजन कोरोना वायरस की वजह से यूएई में होने जा रहा है।टूर्नामेंट का आगाज 19सितंबर से होगा और फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा।बता दें कि सीएसके लिए लगातार बुरी ख़बर आ रही हैं, अब जहां सुरेश रैना लीग में नहीं खेलने जा रहे हैं। वहीं बीते दिन टीम के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य और एक खिलाड़ी कोरोना वायरस से पॉजिटिव भी निकलने की ख़बर रही है।
Suresh Raina has returned to India for personal reasons and will be unavailable for the remainder of the IPL season. Chennai Super Kings offers complete support to Suresh and his family during this time.
KS Viswanathan
CEO— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) August 29, 2020