CPL 2020: 18 अगस्त से होगा टूर्नामेंट का आगाज, जानें पूरा शेड्यूल
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।।। वेस्टइंडीज में होने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग का आगाज 18 अगस्त से होने जा रहा है । पहला मुकाबला त्रिनिदाद एंड टोबैगो में खेला जाएगा। वहीं लीग का फाइनल मैच 10 सितंबर को होगा । बता दें कि कैरेबियन प्रीमियर लीग में 6 टीमें हैं जिनके बीच 33 मैच होने वाले हैं । कोरोना वायरस के प्रकोप के देखते हुए इस बार सभी मैच त्रिनिदाद एंड टोबैगो में बंद दरवाजों में खेले जाएंगे। मैच के लिए दो स्थान निर्धारित किए गए हैं जिनमें टारोउबा के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी और पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवर में खेले जाएंगे। गौरतलब है कि पिछली बार बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने दूसरी बार सीपीएल खिताब जीता था । इससे पहले उसने 2014 में भी ट्रॉफी जीती थी । पिछले सीजन में बाराबाडोस ट्राइ ट्राइडेंट्स ने फाइनल में गयाना अमेजन वॉरियर्स को मात दी थी। इस बार देखने वाली बात रहती है कि कौन से टीम खिताब पर कब्जा करती है।बता दें कि कैरेबियन प्रीमियर लीग भी काफी ज्यादा लोकप्रिय है
और इसमें दुनिया भर के खिलाड़ी भाग लेते हैं। अब तक इसके 7 सीजन सफल रहे हैं और अब इस बार इसका आठवा सीजन होगा। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते लगे लंबे ब्रेक के बाद सीपीएल पहली टी 20 लीग है जिसका आयोजन होने जा रहा है। तमाम फैंस भी टी 20 मैचों का बेसब्री से इंतेजार कर रहे है्ं।
ऐसा है पूरा शेड्यूल —
लीग में भाग लेने वाली टीमें —
बारबाडोस ट्राइडेंट्स,
जमैका तलावाहास,
सैंट लूसिया जॉक्स,
त्रिनिबागो नाइटराइडर्स,
सेंट किटस एंड नेविस पैट्रियटस,
गयाना अमेजन वॉरियर्स