CPL 2020: ड्वेन ब्रावो ने इतिहास रच कर टी 20 क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड किया अपने नाम
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 जारी जहां वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का जलवा देखने को मिल रहा है। ब्रावो शाहरुख खान की मालिकाना हक की टीम त्रिनबागो नाइटर्स के लिए खेले रहे हैं। लीग में सेंट लुसिया जॉक्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ब्रावो ने एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
टी 20 क्रिकेट में बनाया विश्व रिकॉर्ड
ड्वेन ब्रावो ने टी 20 क्रिकेट (अंतरराष्ट्रीय+लीग) में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। बता दें कि ड्वेन ब्रावो अंतर्राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट से लंबे वक्त से दूर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपना जलवा लीग क्रिकेट में दिखाने का काम किया और आज उन्होंने इस मुकाम को हासिल कर लिया है।ड्वेन ब्रावो के लिए एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है जिसकी बराबरी करना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा।
बता दें कि टी 20 क्रिकेट के तहत सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं जिन्होंने 295 मुकाबलों 390 विकेट लिए हैं। वहीं वेस्टइंडीज के ही सुनील नरेन ने 339 मुकाबलों में 383 विकेट, इमरान ताहिर ने 295 मुकाबलों तक 374 विकेट लिए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के सोहेल तनवीर ने 339 मैचों में 356 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि सीपीएल का आयोजन 18 अगस्त से हुआ है और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा।
CPL के बाद ब्रावो आईपीएल खेलेंगे
ड्वेन ब्रावो सीपीएल के बाद आईपीएल में भी अपना जलवा दिखाएँगे।आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के दरमियान होने वाला है।आईपीएल में ब्रावो महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामले ज्यादा होने की वजह से इस बार लीग का आयोजन यूएई की धरती पर होने जा रहा है।