CPL 2020: रोमांचक मुकाबले में बारबाडोस ने सेंट किट्स -नेविस को दी मात, जानें मैच का पूरा हाल
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कैरेबियन प्रीमियर लीग के 8 वें सीजन के दूसरे मुकाबले में बारबाडोस और ट्राइडेंट और सेंट किट्स और नेविस पैट्रिओट्स के दरमियान भिड़ंत हुई । मुकाबला रोमांचक रहा और हार- जीत का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ । बता दें कि लीग के दूसरे मुकाबले में बारबाडोस ने सेंट किट्स को 6 विकेट से मात देने का काम किया ।
पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान
मुकाबले में टॉस जीतकर सेंट किट्स और नेविस पैट्रिओट्स ने बारबाडोस ट्राइडेंट को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस की शुरुआत खराब रही थी पर उसने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाने का काम किया।
CPL 2020:सुनील नरेन के तूफानी प्रदर्शन से त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने किया जीत के साथ आगाज
बारबाडोस के लिए सर्वाधिक 22 गेंदों में 38 रनों की पारी कप्तान जेसन होल्डर ने खेली । होल्डर ने अपनी पारी में 3 छक्के और 2 चौके लगाए । वहीं काइली मेयर्स ने 20 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली।इसके अलावा सेंटनर ने 20 और राशिद खान ने भी अंत में नाबाद 26 रनों का योगदान दिया । सेंट किट्स के लिए तनवीर, कॉट्ररेल, रायद एमरिट ने 2-2 विकेट लिए । अल्जारी जोसेफ और ईश सोढ़ी को 1-1 विकेट मिला।
IPL 2020 से पहले दिल्ली कैप्टिल्स ने किया बदलाव, क्रिस वोक्स की जगह इसे किया शामिल
इसके जवाब में सेंट किट्स 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 147 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई ।सेंट किट्स के लिए सर्वाधिक नाबाद 41 रन जोशुआ डी सिल्वा ने बनाए। वहीं बेन डंक ने 34 रनों का योगदान दिया। बारबाडोस के लिए मिशेल सेंटनर और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए।बारबाडोस ने टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है और इस बार उसे खिताब दावेदार माना जा रहा है। हालांकि देखने वाल बात रहती है कि वह अपना ऐसा ही प्रदर्शन आगे भी जारी रख पाती है या नहीं।