Big Breaking: आईपीएल आगाज से पहले CSK का एक और खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 के आगाज से पहले सीएसके की टीम मुश्किलों में फंसती दिख रही है। दरअसल बीते दिन भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर समेत 12 टीम के सदस्य की कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बर आई । वहीं टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं।
IPL 2020 के आयोजन पर अब खड़े हुए बड़े सवाल, जानिए आखिर क्यों
यही नहीं शनिवार को टीम के एक और खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को भी कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है।ख़बरों की माने तो 23 साल के ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ।वैसे तो शु्क्रवार को ही पूरी टीम को क्वारंटाइन में भेजने का फैसला लिया गया था। अब एक और खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव होने से टीम की मुश्किलें बढ़नी स्वाभाविक हैं।
CSK को लगा तगड़ा झटका, सुरेश रैना हुए IPL 2020 से बाहर
सीएसके को लेकर सूत्रों ने बताया है कि कुल 12 सदस्यों को संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद पूरी टीम को क्वारंटीन करने के लिए कहा गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह सभी सीएसके में आयोजित कैंप के दौरान ही संक्रमित हुए हैं। बाकी टीमों की तरफ से भी बीसीसीआई को इस बात का आग्रह किया गया है कि यूएई में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बयान जारी किया जाए । बता दें कि भारत में कोरोना वायरस मामले ज्यादा होने की वजह से ही बीसीसीआई ने लीग का आयोजन यूएई में कराने का फैसला किया, लेकिन अब उसके सामने कई समस्या खडी़ हो रही हैं।
IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स का ये गेंदबाज हुआ कोरोना पॉजिटिव, बाकी खिलाड़ियों पर संकट
खासतौर से खिलाड़ियों का कोरोना पॉजिटिव निकलना ।आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा।बीसीसीआई ने वैसे अब तक टूर्नामेंट को पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।माना जा रहा है कि खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद शेड्यूल जारी करने में देरी हो सकती है।