Arjuna Award मिलने को लेकर भावुक हुए Ishant Sharma, कही ये बात
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को अर्जुन पुरस्कार मिलने जा रहा है । तेज गेंदबाज खुद भी भावुक है और बड़े अवॉर्ड को लेकर कहा है कि इस साल अर्जुन पुरस्कार मिलना उनकी पिछले 13 सालों की कड़ी मेहनत का फल है और उन्हें स्वंय पर गर्व है। बता दें कि इशांत का नाम उन 27 खिलाड़ियों में शामिल है जिन्हें इस साल 27 अगस्त को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया ।
IPL 2020 में डोपिंग रोकने के लिए नाडा ने तैयार की यह प्लान, 50 खिलाड़ियों का होगा टेस्ट
बीसीसीआई ने इशांत शर्मा का वीडियो शेयर किया है जिसमें तेज गेंदबाज ने पुरस्कार मिलने को लेकर अपनी भावनाएं प्रकट की है।उन्होंने कहा कि, जब मुझे पता चला कि मुझे अर्जुन पुरस्कार मिल रहा है तो मैं काफी खुश हुआ और अपने ऊपर गर्व महसूस किया। पिछले 13 साल में काफी कड़ी मेहनत की है इसलिए यह मेरे और मेरे परिवार के लिए गौरवपूर्ण पल है ।
Sunil Gavaskar ने गिनाई बड़ी गलती, इस वजह से World Cup 2019 हारी टीम इंडिया
उन्होंने साथ ही कहा कि मेरे से अधिक मेरी पत्नि को मुझ पर गर्व है क्योंकि उसका मानना था कि मुझे पुरस्कार मिलना चाहिए। इशांत शर्मा के भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं, हालांकि वह सीमित प्रारूप से लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं और फिलहाल टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।
IPL 2020 से पहले क्रिस गेल पर मंडराया कोरोना वायरस का खतरा
इशांत शर्मा ने अब तक 97 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिनमें 297 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे के तहत 80 मुकाबलों 115 विकेट लिए हैं और टी 20 के तहत 14 मुकाबलों में 8 विकेट लिए हैं।इन दिनों इशांत शर्मा आईपीएल का हिस्सा बनने के लिए यूएई पहुंचे हैं। लीग में यूएई में का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के दरमियान होगा ,इशांत शर्मा दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं।
'A proud moment for me and my family,' @ImIshant on winning the Arjuna Award for 2020.#TeamIndia pic.twitter.com/VbVdWN0qWE
— BCCI (@BCCI) August 24, 2020
'A proud moment for me and my family,' @ImIshant on winning the Arjuna Award for 2020.#TeamIndia pic.twitter.com/VbVdWN0qWE
— BCCI (@BCCI) August 24, 2020