आखिर किस वजह से समय से पहले शुरू होगा इंग्लैंड-पाकिस्तान का तीसरा टेस्ट
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड और पाकिस्तान के दूसरा टेस्ट मुकाबले के तहत बारिश बाधा बनी थी और मुकाबला ड्रॉ के साथ खत्म हुआ था। यही वजह है कि अब 21 अगस्त से साउथैंप्टन में शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट को समय से पहले शुरु किया जाएगा।
Eng vs Pak : साउथैंप्टन में आखिरी टेस्ट, जानिए कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
इसको लेकर ईसीबी ने अपने बयान में कहा, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ सकारात्मक चर्चा के बाद, मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड और प्रसारण साझेदारों सहित विभिन्न हितधारकों के नेतृत्व में ईसीबी और आईसीसी के आगे संशोधित समय के लिए सहमत हुए हैं।
ये हैं आईपीएल फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले 5 कप्तान
बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के दरमियान तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है।ईसीबी ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों के कप्तानों और कोचों के साथ संशोधित शुरुआत समय पर सहमति हुई है और इसे सीरीज के अंतिम मुकाबले में लागू किया जाएगा। जानकारी की माने तो दोपहर साढ़े तीन बजे शुरु होने वाला तीसरा टेस्ट साढ़े दस बजे शुरु हो सकता है इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और उसने कोई बदलाव नहीं किया है।
इसलिए ‘मिस्टर आईपीएल’ कहलाते हैं सुरेश रैना, लीग में दर्ज हैं ये 5 महारिकॉर्ड
इंग्लैंड के पास पाकिस्तान के खिलाफ 10 साल बाद सीरीज जीतने का मौका है। इंग्लैंड ने सीरीज के पहले मुकाबले में 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान की भी प्रतिष्ठा दाव पर है और वह सीरीज में यहां से जीत तो नहीं सकती, लेकिन ड्रॉ जरूर कराने उतरेगी। सीरीज के पहले मुकाबले के तहत पाकिस्तान ने शुरुआत दमदार की थी पर मुकाबले की दूसरी पारी में बल्लेबाज रन नहीं बना सके थे और इसलिए मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा ।