OpenAI से क्यों हुई Sam Altman की छुट्टी

जानें अंदर की बात

सैम ऑल्टमैन OpenAI से बाहर

17 नवंबर को OpenAI कंपनी के बोर्ड ने AI क्षेत्र में क्रांति लाने वाले सैम ऑल्टमैन को बर्खास्त कर दिया। कंपनी ने कारण बताते हुए कहा- ऑल्टमैन से उसका भरोसा अब उठ गया है।

सैम ऑल्टमैन कौन हैं

साल 2022 में ऑल्टमैन ने ही ChatGPT लॉन्च कर पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। चैटजीपीटी की पॉपुलैरिटी बढ़ते ही 38 साल के ऑल्टमैन की तकनीकी सनसनी के तौर पर पहचान बनी।

ChatGPT से स्टार बने सैम ऑल्टमैन

सिलिकॉन वैली में सैम ऑल्टमैन को नया सितारा कहा जाने लगा। इसके बाद उन्होंने दुनिया की यात्रा शुरू की और कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर चैटजीपीटी को लेकर आशंकाएं खत्म की।

Sam Altman क्यों हुए बर्खास्त

ऑल्टमैन की बर्खास्तगी की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर इसका कारण पूछा जा रहा है। OpenAI बोर्ड का कहना है कि ऑल्टमैन पूरी समीक्षा के बाद हटाए गए हैं।

सैम ऑल्टमैन की क्यों हुई छुट्टी

ओपनएआई बोर्ड ने कहा- ल्टमैन बोर्ड के साथ भरोसा नहीं रख पा रहे थे। जिससे जिम्मेदारियां निभाने में परेशानी आ रही थी। बोर्ड को उनकी क्षमता पर अब भरोसा नहीं

सैम ऑल्टमैन ने क्या कहा

सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट कर ऑल्टमैन ने कहा- OpenAI में हर पल बेहद खास रहा। यह मेरे लिए बड़ा परिवर्तन और उम्मीद है। दुनिया के लिए भी ऐसा ही होगा। आगे क्या होगा उन्हें नहीं पता।

ऑल्टमैन के साथ कौन हटाए गए

सैम ऑल्टमैन के अलावा ग्रेग ब्रॉकमैन ने OpenAI बोर्ड प्रेसीडेंट पद से रिजाइन दे दिया है। उन्होंने लिखा- साल पहले मेरे अपार्टमेंट में शुरुआत कर काफी दूर तक पहुंचे। सभी पर गर्व है