अगर आप भी कभी होटल में ठहरे हों तो आपने नोटिस किया होगा कि कमरों में एक चीज काफी कॉमन होती है।
होटल रूम में बेड पर अधिकतर सफेद बेडशीट का ही इस्तेमाल किया जाता है। यह चीज लगभग कॉमन होती है।
होटल के कमरों में सफेद बेडशीट डालने की सबसे मुख्य वजह यह है कि सफेद चादर को साफ करना काफी आसान रहता है।
दरअसल, होटलों में सभी कमरों की चादरों को एक-साथ ब्लीच से धोया जाता है, साथ ही इन्हे क्लोरीन में भी भिगोया जाता है।
ऐसे में अगर ये चादरें रंगीन होंगी तो बहुत जल्दी इनका कलर फेड होने लगता है। सफेद रंग की चादर में ऐसी कोई परेशानी नहीं होती है।
सफेद चादर होने पर उसपर लगा दाग ब्लीच से आसानी से साफ भी हो जाता है। सफेद रंग को लग्जरी लाइफ-स्टाइल से जुड़ा माना जाता है।
ब्लीच और क्लोरीन से सफेद चादरों की रंगत तो बरकरार रहती ही है। इसके साथ-साथ इन्हें स्मैल फ्री रखना भी काफी आसान रहता है।
1990 के बाद वेस्टर्न होटल डिजाइनरों ने रूम को लग्जरी लुक देने के लिए सफेद बेडशीट बिछाने की शुरुआत हुई थी।