कौन थी भारत की पहली महिला इंजीनियर ?

15 सितंबर को होता है इंजीनियर्स डे

15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाया जाता है। इस दिन देशभर के इंजीनियर्स का सम्मान किया जाता है।

1968 में हुई थी घोषणा

भारत सरकार द्वारा साल 1968 में 'अभियंता दिवस' घोषित किया गया था। उसके बाद से हर साल 15 सितंबर को अभियंता दिवस मनाया जाता है।

सर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरय्या का जन्मदिन

15 सितंबर को देश के पहले इंजीनियर सर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरय्या का जन्मदिन होता है।

देश की पहली महिला इंजीनियर

इस अवसर पर हम आपको मिलवाएंगे देश की पहली महिला इंजीनियर ए ललिता से।

ये था पूरा नाम

इनका पूरा नाम अय्योलासोमायाजुला ललिता है। वह देश की पहली इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनीं थीं।

रच दिया था इतिहास

उस जमाने में लड़कियों को पढ़ने-लिखने के मौके तक नहीं मिलते थे लेकिन ललिता ने इंजीनियरिंग कर इतिहास रच दिया।

झेला पति की मौत का दर्द

27 अगस्त 1919 को चेन्नई में जन्मी अय्योलासोमायाजुला का विवाह महज 15 साल में हो गया। शादी के चार साल बाद वह बेटी की मां बनीं और बेटी के जन्म के चार महीनों के बाद ही ललिता के पति की मौत हो गई।

बेटी की परवरिश के लिए फैसला

बेटी की परवरिश के लिए ललिता ने फिर से पढ़ाई करने का ठाना। उनके इस फैसले में पिता और भाई का साथ मिला।

मद्रास इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला

उन्हाेंने मद्रास काॅलेज आफ इंजीनियरिंग में दाखिला लिया और देश की पहली महिला इंजीनियर बनीं।

more