कौन बनाता है करोड़ों वाली Porsche कार, जिससे पुणे के नाबालिग ने किया है एक्सीडेंट

पोर्शे टायकन

पोर्शे टायकन कार से पुणे में 17 साल लड़के द्वारा दो बाइक सवार को टक्कर मारी जिसके बाद ये कार और एक्सीडेंट चर्चा में है।

पोर्शे टायकन के फीचर्स​

पोर्शे टायकन कार में 360-डिग्री व्यू कैमरा का फीचर भी लगा है।

10.9-इंच का टचस्क्रीन

पोर्शे की कार में 10.9-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले लगा है, जो कि नेविगेशन सिस्टम और इंफोटनेमेंट सिस्टम का फीचर देता है।

मैट्रिक्स डिजाइन की एलईडी हेडलाइट्स

इसमें मैट्रिक्स डिजाइन की एलईडी हेडलाइट्स लगी हैं वहीं टर्बो मॉडल्स में स्टैंडर्ड HD-मैट्रिक्स डिजाइन की एलईडी हेडलाइट्स लगी है।

​पोर्शे टायकन की पावर​

पोर्शे टायकन एक शानदार फीचर वाली कार है. ये कार 300 kW या 408 PS की पावर जेनेरेट करती है।

पोर्शे की कार की टॉप-स्पीड​

पोर्शे की कार की टॉप-स्पीड 230 kmph है। वहीं इस कार को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 4.8 सेकंड का समय लगता है।

पोर्शे टायकन की कीमत​

पोर्शे टायकन की एक्स-शोरूम प्राइस 1.61 करोड़ रुपये से शुरू है और 2.44 करोड़ रुपये तक जाती है।

वोक्सवैगन एजी बनाती है कार​

पोर्श जर्मनी में स्टटगार्ट में बनती है इसकी ओनरशिप वोक्सवैगन एजी के पास है।