कौन है WazirX का मालिक निश्चल शेट्टी, जिसका डूबा 2 हजार करोड़ का साम्राज्य

वजीरएक्स

भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज (WazirX) चर्चा में है।

सिक्योरिटी ब्रीच का मामला

इसमें सिक्योरिटी ब्रीच हुई है जिससे किसी स्कैमर ने प्लेटफॉर्म से $230 मिलियन (करीब 1,909 करोड़ रुपये) निकाल लिए हैं।

WazirX पर सभी विड्रॉल पर रोक

इसके बाद WazirX पर सभी तरह के पमेंट और विड्रॉल पर रोक लगा दी है।

WazirX भारतीय क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म​

WazirX भारतीय क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म है। जिसके फाउंडर और CEO निश्चल शेट्टी हैं।

अंडर 40 अंडर लिस्ट में भी शामिल

निश्चल शेट्टी फोर्ब्स की अंडर 40 अंडर लिस्ट में भी शामिल हो चुके हैं।

पहली जॉब सॉफ्टवेयर इंजीनियर

उन्होंने साल 2007 में ग्रैजुएशन कंपलीट करके पहली जॉब सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर की।

WazirX एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म

क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने वालों के बीच उनके द्वारा बनाया गया WazirX एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म में से एक हैं।

भारतीय बाजार पर फोकस

वज़ीरएक्स, 'इंडिया का बिटकॉइन एक्सचेंज' है, जो भारतीय बाजार पर फोकस करता है।