महोत्सवआयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की धूम है यहां आने वाले भक्तों के रहने, खाने से लेकर इलाज तक के इंतजाम किए जा रहे हैं।
भक्तों के लिए पांच स्थानों पर टेंट सिटी का भी निर्माण कराया जा रहा है। यहां करीब 88 हजार भक्तों के लिए व्यवस्था होगी। इसका काम दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा।
लेकिन क्या आपको पता है कि इतने लोगों के लिए जो टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा उसे कौन बना रहा है?
डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इसे बनाने का प्रस्ताव अहमदाबाद स्थित प्रवेग कम्युनिकेशंस (इंडिया) लिमिटेड और लल्लूजी एंड संस नाम की दो कंपनियों को दिया गया है।
दोनों कंपनियां वाराणसी में गंगा नदी के तट पर टेंट सिटी चलाती हैं। इसके अलावा गुजरात की कवच कंपनी को भी यह काम दिया गया है।
इन टेंट कॉलोनियों में यात्रियों को लग्जरी सुविधाएं भी मिलेगी, खास बात यह है कि ये टेंट कॉलोनी अगले 10 साल तक स्थापित रहेगी।
इनमें अयोध्या आने वाले भक्तों के रहने, खाने से लेकर इलाज तक के इंतजाम तक रहेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार 2 लोगों के लिए टेंट का किराया 7-8 हजार रुपये का होगा।
जहां प्रवेग कंपनी ज्यादातर काम प्रदर्शनी, कार्यक्रम प्रबंधन, पर्यटन के क्षेत्र में काम करती है। वहीं लल्लूजी एंड संस बड़े उत्सव के लिए टेंट लगाने का काम करती है।