कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी

एलन मस्क

दुनिया के सबसे अमीर आदमी यानी एलन मस्क की कुल संपत्ति 18.19 लाख करोड़ रु है।

एलन मस्क टेस्ला, स्पेसएक्स और सोशल मीडिया कंपनी एक्स के मालिक है।

एलन मस्क का फोन

लेकिन क्या आप जानते हैं इतनी दौलत वाला आदमी कौन-सा फोन इस्तेमाल करता है।

आईफोन लवर हैं मस्क

एलन मस्क कई मौकों पर कह चुके हैं कि उन्हें आईफोन इस्तेमाल करना पसंद है।

आईफोन का कैमरा पसंद करते हैं मस्क

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में मस्क ने कहा था कि उन्हें आईफोन का कैमरा बहुत पसंद है।

iPhone 15

आईफोन 15 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद टेक अरबपति ने घोषणा की थी कि वह नया आईफोन 15 मॉडल लेंगे।

कौन-सा फोन इस्तेमाल करते हैं मस्क

हालांकि, मस्क ने फोन मॉडल की जानकारी नहीं दी है। वह iPhone 15 सीरीज का टॉप-एंड वेरियंट हो सकता है।

Phone 15 Pro MaX

कैमरे के मामले में iPhone 15 Pro MaX सबसे बेस्ट आईफोन है। ऐसे में मस्क का पसंदीदा फोन भी यही है। इसकी भारत में कीमत 2 लाख रुपये है।