जानें लड्डू गोपाल के भोग वाली तुलसी का क्या करें वरना पडेगा पछताना

घर में लड्डू गोपाल रखने से खुशहाली आती है

वहीं, लड्डू गोपाल को रखने के कई नियम हैं। इसी तरह उन्हें दिन में 4 बार भोग लगाने का भी खास नियम है। उनके भोग में तुलसी के पत्ते जरूर डाले जाते हैं, लेकिन भोग लगाने के बाद उन पत्तों का क्या करना चाहिए। आइए जानें-

फेंके नहीं लड्डू

गोपाल के भोग वाली तुलसी को कभी भी फेंकना नहीं चाहिए। इससे आपको पाप लग सकता है।

प्रसाद की तरह

ग्रहण करें लड्डू गोपाल के भोग वाली तुलसी को आप प्रसाद की तरह चबा सकते हैं। इससे आपको कई लाभ मिलेंगे।

तिजोरी में रखें लड्डू

गोपाल को चढ़ाई हुई तुलसी को आप लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख सकते हैं। यह बहुत ही चमत्कारी उपाय है।

धन की नहीं होगी

कमी भोग वाली तुलसी को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखने से धन की कमी दूर होती है। इससे कर्जों से भी मुक्ति मिलती है।

नया पौधा लगाएं

भोग में यदि आपने तुलसी की मंजरी भी रखी है, तो इसे सुखा लें और फिर इसे मिट्टी में डबा दें। इससे तुलसी का नया पौधा उग सकता है।

स्टोर करें भोग

वाली तुलसी को आप सुखाकर स्टोर कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप कभी भी किसी काम के लिए कर सकेंगे।

पर्स में रखें

इसके अलावा आप लड्डू गोपाल के भोग की तुलसी को पर्स में भी रख सकते हैं। इससे आपको कभी धन की कमी नहीं होगी।

लड्डू गोपाल के भोग वाली तुलसी से आप भी ये काम कर सकते हैं।

स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Read more