बिल गेट्स दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं
इस समय वे भारत दौरे पर हैं। यहां उन्होंने नागपुर के फेमस डॉली चायवाले से मुलाकात की
डॉली चायवाला इंटरनेट पर काफी फेमस है और बिल गेट्स के साथ उनकी मुलाकात की वीडियो भी चर्चा में है
अपने स्वैग के लिए फेमस डॉली चायवाले का असली नाम सुनील पाटिल है
सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक चाय बेचते हैं। वे ग्राहकों का मनोरंजन करते हैं
चाय का रेट 7 रु से शुरू है। अपनी पॉपुलैरिटी के चलते लोग दूर-दूर से उनके पास चाय पीने पहुंचते हैं
डेली 350 से 500 कप की सेल्सटीओआई की रिपोर्ट के अनुसार वे डेली 350 से 500 कप चाय बेचते हैं। उनकी डेली इनकम करीब 3500 रु है C
डॉली की नेटवर्थ आईएमडीबी स्टार्स पोर्टल के अनुसार डॉली की नेटवर्थ करीब 10 लाख रु है