पुलिसकर्मी को हाईवा से कुचलने का प्रयास किया

माफिया

सेक्टर-80 में रात मिट्टी खनन माफिया ने हाईवा से पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया.

पुलिस

वारदात के दौरान पुलिस की टीम डिस्कवरी सोसाइटी के पास वाहनों की जांच कर रही थी.

इशारा

साथ ही मिट्टी लदे हाईवा को देखते ही उसे रुकने का इशारा किया गया था.

मामला

बीपीटीपी थाना की पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

गिरफ्तार

पुलिस दीपक नामक हाईवा चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

शिकायत

बीपीटीपी थाना को दी शिकायत में सिपाही पितांबर ने बताया है कि रात उनकी टीम सेक्टर-80 स्थित डिस्कवरी सोसाइटी के पास नाकेबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी,

डीपीएस चौक

तभी डीपीएस चौक की ओर से तेज रफ्तार में एक हाईवा को आते देखा गया.

रफ्तार

इसके बाद टीम ने हाईवा को रुकने का इशारा किया तो चालक हाईवा की रफ्तार बढ़ा दी. सिपाही पिताम्बर के अनुसार चालक हाईवा से पुलिसकर्मी को कुचलने का प्रयास करते हुए नाके तोड़कर भागने लगा.

Read more