टोयोटा इनोवा का नया अवतार हुआ लॉन्च

Innova Hyxcross GX Special Edition

इंडियन मार्केट में नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस लॉन्च हो गई है, कंपनी ने Innova Hycross GX का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया

कब तक मिलेगी?

ये एक्सक्लूसिव एडिशन लिमिटेड टाइम के लिए उपलब्ध रहेगा, इसे आप स्टॉक खत्म होने या दिसंबर तक खरीद सकते हैं

बुकिंग

टोयोटा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप इनोवा हाईक्रॉस को 50,000 रुपये में बुक कर सकते हैं

अपडेट्स

फिलहाल, केवल बेंगलुरु के लिए ऑनलाइन बिक्री चालू है, नए मॉडल में दो बड़े बदलाव मिलेंगे

नए फीचर्स

इनोवा हाईक्रॉस GX लिमिटेड एडिशन में ग्रिल पर नया क्रोम एसेंट हैं, जबकि बंपर पर फॉक्स स्किड प्लेट दी गई हैं

कीमत

टोयोटा ने इस कार को 20.07-20.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है, ये कार स्टैंडर्ड GX से 40,000 रुपये महंगी है

इंजन

प्लैटिनम व्हाइट एक्सटीरियर पेंट 9,500 रुपये अगल से देकर लिया जा सकता है, इसमें 2.0L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की पावर मिलेगी