नहीं तो होगा बड़ा पछताबा
भारत में 5G आने के बाद लोगों में नया स्मार्टफोन खरीदते फोन 5G है या नहीं इस बात को लेकर दुविधा है।
फोन का केवल 5G होना ही काफी नहीं बल्कि कई अन्य वजह भी हैं, जिन्हें ध्यान रखना जरूरी है।
फोन हीट डिस्पेशन और वेपर कूलिंग चैंबर जैसे फीचर्स से लैस होना चाहिए।
5G फोन के लंबे समय तक अच्छे से काम करने के लिए आप कम से कम 8GB रैम वाला स्मार्टफोन ही खरीदें
5G फोन में 4GB और 6GB के साथ कुछ समय में ही दिक्कत आ सकती है।
5G सर्विस फिलहाल जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया देते हैं। फोन खरीदते समय ज्यादा से ज्यादा 5G बैंड सपोर्ट वाले फोन खरीदें।
5G फोन में बैटरी ज्यादा यूज होती है। ऐसे में, 5000 mAh बैटरी या इससे अधिक की बैटरी वाले फोन लें।
फोन हाई रेजोल्यूशन के लिए एमोलेड या ओएलईडी स्क्रीन पैनल का ध्यान रखें। साथ ही 90 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट से ज्यादा रेट वाले फोन को चुनें।
स्पीकर के मामले में डॉल्बी साउंड अच्छा माना जाता है। 5G फोन मनोरंजन और गेमिंग डॉल्बी इंटीग्रेशन से मजेदार हो जाएगा।