XUV700 और Scorpio भी इन्हीं की देन
रामकृपा को कृपा अनंतन के नाम से इंडस्ट्री में जाना जाता है और ये बहुत काबिल डिजाइनर हैं।
कृपा महिंद्रा थार की चीफ डिजाइनर रही हैं जो बेहतरीन लुक वाली दमदार ऑफरोड एसयूवी है।
महिंद्रा थार शुरू से ही ग्राहकों की फेवरेट बनी हुई है, लेकिन इसके लुक को कृपा ने दूसरी जनरेशन से तराशा था।
रामकृपा अनंतन 2019 में महिंद्रा की चीफ डिजाइनर बनाई गई थीं जिसके बाद उन्होंने खुदका क्रक्स स्टूडियो खोला
महिंद्रा थार के अलावा कृपा महिंद्रा एक्सयूवी700 की चीफ डिजाइन भी रहीं जो भारत में बहुत पॉपुलर एसयूवी है।
थार और एक्सयूवी700 के साथ रामकृपा ने महिंद्रा स्कॉर्पियो भी डिजाइन की है जो एक आईकॉनिक एसयूवी है
महिंद्रा की इस एसयूवी ना सिर्फ शहरी, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी बोलेरो की तरह खूब पसंद किया जाता है।
रामकृपा अनंतन अब महिंद्रा का साथ छोड़कर ओला इलेक्ट्रिक की चीफ डिजाइन का कार्यभार संभाल रही हैं।