किचन के ये टिप्स एंड ट्रिक्स कर देंगे आपका काम आसान, जानें

गैस का बर्नर करें साफ

एक कटोरी में एक चौथाई कप सिरका और आधा कप पानी डालना है।

अगला स्‍टेप

इसे बर्नर पर रातभर डालकर छोड़ दें। सुबह ब्रश से इसे रगड़कर साफ करें।

​किचन काउंटर टॉप की सफाई

रोटियां बनाते समय काउंट टॉप पर अखबार बिछा लें।

किचन कैबिनेट की गंदगी

एक कटोरी में बेकिंग सोडा और तेल डालें।

अगला स्‍टेप

टूथब्रश की मदद से इसे किचन कैबिनेट पर रगड़ें और फिर गीले कपड़े से साफ कर लें।

​प्‍लास्टिक के डिब्‍बे

एक बड़े टब में गुनगुना पानी भरकर एक कप बेकिंग सोडा और एक कप वॉशिंग पाउडर डालें।

​अगला स्‍टेप

इसमें 15 से 30 मिनट के लिए डिब्‍बों को रख दें।

लोहे के बर्तनों की सफाई

बर्तन में पानी भरकर उसे गैस पर गर्म कर लें।

अगला स्‍टेप

अब इसमें नमक डालें और रगड़कर साफ कर लें।

Read More