अगर आप भी कार चलाते हैं और छोटी-छोटी दिक्कतों को लेकर मैकेनिक के चक्कर काटते रहते हैं तो ये जानकारी आपके लिए है
यहां हम आपको कार की मेंटेनेंस के लिए कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे जिनकी मदद से आपकी कार नई कार की तरह चमचमाएगी
अगर कार की हैडलाइट्स का बुरा हाल हो चुका है और उस धूल जम गई है तो उन्हें आप फ्रूट बियर से क्लीन कर सकते हैं
कार की डिक्की को ओपन करें, लेफ्ट साइड कॉर्नर में एक वायर दिखेगी जो कि कार फ्यूल के सीधा पीछे होता है उसे हल्का सा पुल कर दें
अगर आपकी कार का बोनट साइड से खुला-खुला दिखता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, इसे आप बिना किसी मैकिनिक के पास जाए खुद भी ठीक कर सकते हैं
इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस कार के बोनट को ओपन करना है, यहां आपको कार के चारों कोनों पर रबड़ शो होंगी
यहां आपको कार के चारों कोनों पर रबड़ शो होंगी, इन रबड़ को अच्छे सा टाइट कर दें