छोटे हों या बड़े, बूढ़े हों या बच्चे.. हर किसी को बिस्किट पसंद होता है
आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे बिस्किट के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
दरअसल, यह बिस्किट साल 1912 में डूबी टाइटैनिक जहाज में सुरक्षित बचा था।
इस बिस्किट की कीमत इतनी ज्यादा है कि आप इतनी कीमत में लग्जरी कार खरीद लेंगे
इस बिस्किट की साल 2015 में नीलामी हुई थी।
बता दें कि यह बिस्टिक आटे से बना था।
इस बिस्किट की लंबाई 9 से 10 सेंटीमीटर थी।
इस बिस्किट की नीलामी 23 हजार डॉलर में हुई थी।
भारतीय रुपये में इसकी कीमत 18 लाख 86 हजार रुपये बैठती है