खूबसूरती देख रह जायेगें हैरान
महान हस्तियों की याद में या फिर सम्मान देने के लिए विश्वभर में स्टैचू लगाए जाते हैं.
भारत में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी. 182 मीटर ऊंची यह प्रतिमा भारत के लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की है.
चीन में स्थित स्प्रिंग टेंपल बुद्धा दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची मूर्ति है। इसकी ऊंचाई 128 मीटर है।
दुनिया की लम्बी इमारतों में शुमार जापान में स्थित महात्मा बुद्ध की उशिकु दायबुत्सु नामक प्रतिमा,120 मीटर ऊंची हैं.
म्यांमार में स्थित लैक्युन सैक्या भी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमाओं में गिनी जाती है.
चीन की गुयान यिन प्रतिमा। 108 मीटर ऊंची इस प्रतिमा में तीन अलग अलग चेहरे हैं जो तीन दिशाओं की तरफ हैं.
ये मूर्तियाँ चीनी सम्राट यान और हुआंग की याद में बनाई गयी हैं. 106 मीटर ऊंची इन प्रतिमाओं को पत्थरों से तराश कर बनाया गया है.
चेंदाई दाईकैनन 100 मीटर लम्बी प्रतिमा है जो जापान में स्थित है. यह प्रतिमा जापानी बौद्ध बोधिसत्व का प्रतिनिधित्व करती है.
रशिया की मॉस्को सिटी में बना पीटर द ग्रेट स्टैच्यू रशिया पर 43 साल तक शासन करने वाले एंपरर्स पीटर फर्स्ट की याद में बनाया गया था