आमतौर पर शिव मंदिर में शिवलिंग पर जल अर्पित किया जाता है। वहीं, क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा मंदिर भी मौजूद है जहां शिवलिंग पर जल चढ़ाने की मनाही होती है? आइए जानते हैं उस मंदिर के बारे में।
ऋषिकेश में स्थित एक शिव मंदिर में शिवलिंग पर जल नहीं चढ़ाया जाता है। यहां भक्त जल की जगह फूल अर्पित करते हैं।
यह मंदिर लक्ष्मण झूले पर स्थित है, जिसका नाम श्री सच्चा अखिलेश्वर महादेव मंदिर है। यहां हर साल लाखों की संख्या में लोग भगवान शिव के दर्शन करने आते हैं।
इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग मरकरी का है। कहा जाता है कि काफी समय पहले मंदिर में 11.5 फुट के शिवलिंग की स्थापना हुई थी।
उस समय नाग साधुओं ने कहा था कि शिवलिंग के साथ जग कल्याण के लिए एक मरकरी का शिवलिंग होना बहुत महत्वपूर्ण है।
नाग साधुओं की बात सुनने के बाद बाबा 1008 भगत जी महराज ने 11.5 फुट के शिवलिंग के पास ही एक मरकरी के शिवलिंग की स्थापना करने का निर्णय लिया
कहा जाता है कि नागा साधुओं की विद्या और तपोबल से मरकरी को ठोस करके शिवलिंग का निर्माण करके स्थापना की गई थी
इस मंदिर में शिवलिंग पर चांदी का लेप लगाया जाता है। भक्त यहां शिवलिंग पर जल की जगह फूल चढ़ाते हैं। वहीं, 15 दिन में एक बार यहां महापूजा का आयोजन किया जाता है।
महापूजा में शिवलिंग को फूल और मिठाइयों से सजाया जाता है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें।