भारत नहीं इस देश के लोग हैं सबसे खराब ड्राइवर

आइये जानते है पूरी जानकारी 

खराब ड्राइविंग

एक सर्वे के मुताबिक भारत दुनिया के उन देशों में शामिल हैं जहां सबसे ज्यादा खराब ड्राइवर्स हैं।

सबसे ज्यादा एक्सीडेंट

रैश गाड़ी चलाने की वजह से भारत में हर साल 4.5 लाख से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं दर्ज होती हैं।

वर्स्ट ड्राइवर

कंपेयर द मार्केट नाम की इंश्योरेंस कंपनी द्वारा की गई, एक हालिया स्टडी में भारतीयों का नाम दुनिया के सबसे खराब ड्राइवर्स की लिस्ट में शामिल हुआ है।

दुनिया में चौथा नंबर

लगभग 50 देशों की गिनती में से भारत का नाम सबसे खराब ड्राइवर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर दर्ज किया गया है।

ये थे मानदंड

ड्राइविंग में सबसे अच्छे और सबसे बूरे देश की गिनती करते वक्त, सड़कों की हालत, गति सीमा, ट्रैफिक सुविधाएं, ट्रैफिक के प्रति जागरूकता और ड्रंक ड्राइविंग के मामलों को मूल आधार बनाया गया था।

आदत से मजबूर

ड्राइविंग और सड़क संबंधी जागरुकता अभियानों में भारतीयों को अक्सर आदत से मजबूर कहा जाता है।

सबसे Worst देश

स्टडी में थाईलैंड का नाम सबसे खराब गाड़ी चलाने वाले देशों की लिस्ट में सबसे टॉप पर है।

ये है बेस्ट देश

सड़क सुविधा, ड्राइविंग और एक्सीडेंट्स से जुड़े मामलों में जापान का नाम सबसे अच्छे देशों की लिस्ट में बिल्कुल टॉप पर है।

जापान से है सीखना

सड़क नियम और सजग ड्राइविंग स्किल्स के मामले में जापान का स्कोर 4.57 अंक है जबकि भारत का स्कोर केवल 2.34 है।