चलिए आइये जानते है इनके बारे में
ऐसे ही यहां कई खूबसूरत महल मौजूद हैं, जिनकी खूबसूरती हर किसी को दंग कर देती है, तो चलिए जानें इन महलों के बारे में.
मैसूर के इस महल को भारत के सबसे खूबसूरत महलों में से एक का दर्जा प्राप्त है, इस महल के अंदर 14 हिंदू मंदिर और बगीचे मौजूद हैं।
ग्वालियर का ये महल खूबसूरती की मिसाल है, इसके अंदर 400 कमरे मौजूद हैं, यह महल इतालवी, टस्कन व कोरिंथियन शैली में बना है।
उदयपुर के सिटी पैलस को भारत के टॉप हैरिटेज पैलेस होटल्स में गिना जाता है, इसके अंदर 11 छोटे-छोटे और भी महल हैं।
जयपुर का ये जल महल झील के बीच में बना हुआ है, इसे देखकर एक पल को आप भी हैरान रह जाएंगे, इसकी खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर सकती है।
खूबसूरत महलों की बात की जाए और ताजमहल का नाम ना लिया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता, प्यार की मिसाल ये महल दुनियाभर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
लाल और गुलाबी बलुआ पत्थरों से बनी ये इमारत आज भी अपनी खूबसूरती से पर्यटकों को आकर्षित करती है, जयपुर जाकर इसे देखना बिल्कुल ना भूलें।
बड़ौदा में स्थित लक्ष्मी विलास महल दुनिया के सबसे बड़े महलों में से एक है, ये बड़ौदा के शाही गायकवाड़ परिवार का निवास स्थल है, इसकी खूबसूरती कमाल की है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें