वो सन्यासी जिसने ठुकरा दी 40000 करोड़ की दौलत

दुनिया में हर कोई दौलत चाहता है, पर कुछ लोग इसी दौलत को ठुकरा देते हैं

इनमें से एक हैं Ven Ajahn Siripanyo, जिन्होंने दुनिया की शान-ओ-शौकत छोड़ सन्यासी बनना चुना

Ven 18 साल की आयु में एक बौद्ध सन्यासी बन गए और रिपोर्ट्स के अनुसार वे जंगल में रहते हैं

Ven के पिता हैं आनंद कृष्णन, जिनकी नेटवर्थ 40000 करोड़ रु है

अगर Ven सन्यासी बनना न चुनते तो अपने पिता की दौलत के वारिस होते

आनंद कृष्णन टेलीकॉम कंपनी एयरसेल के मालिक थे, जो IPL टीम CSK की स्पॉन्सर रही है

CSK के कप्तान अब भी महेंद्र सिंह धोनी हैं, मगर एयरसेल बंद हो चुकी है

Ven के पिता आनंद कृष्णन मलेशिया में स्थित तमिल मूल के दिग्गज कारोबारी हैं

वे मैक्सिस कम्युनिकेशंस, उसाहा टेगास और एस्ट्रो जैसी कंपनियों के फाउंडर भी हैं

more