वो भारतीय जिसकी अंग्रेज भी करते थे गुलामी

एलन मस्क भी लगेंगे बौने

इतिहास में एक ऐसा परिवार भी जिसकी दौलत के आगे एलन मस्क, जेफ बेजोस और बिल गेट्स भी बौने दिखने लगेंगे।

जगत सेठ की संपत्ति

हम बात जगत सेठ परिवार की कर रहे हैं। एक ऐसा कुनबा जिसकी कुल संपत्ति लगभग 8.3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा थी।

मुगलों और अंग्रेजों दोनों को दिया लोन​

उनके पास इतनी ज्यादा दौलत थी कि उन्होंने मुगलों और अंग्रेजों दोनों को लोन दिया।

बंगाल के एक समृद्ध बैंकर फतेह चंद

जगत सेठ परिवार की कहानी 18वीं शताब्दी में मिलती है जब बंगाल के एक समृद्ध बैंकर फतेह चंद को "जगत शेठ " की उपाधि मिली थी।

फतेह चंद को मुग़ल बादशाह मुहम्मद शाह ने दिया था जगत सेठ का टाइटल

सन 1723 में यह टाइटल फतेह चंद को मुग़ल बादशाह मुहम्मद शाह ने दिया था। उसके बाद यह पूरा घराना जगत सेठ के नाम से प्रसिद्ध हो गया।

संस्थापक सेठ मानिक चंद

इस घराने के संस्थापक सेठ मानिक चंद थे और यह घराना उस वक्त का सबसे धनवान बैंकर घराना माना जाता था।

​सेठ कितने धनवान थे?​

बताया जाता है कि जगह सेठ के पास 2000 सैनिकों की सेना थी।

राजस्व की जिम्मेदारी इन्हीं की थी

जितना भी राजस्व कर बंगाल, बिहार और ओडिशा में आता था वह इन्हीं के माध्यम से आता था