हम एक बर्थडे पार्टी के बारे में बता रहे हैं जो भारत की अब तक की सबसे महंगी बर्थडे पार्टी है। साथ ही जिस होटल में यह पार्टी हुई वह भी बेहद खास है। जिसका किराया लाखों में है।
इस बर्थडे पार्टी में मेहमान प्राइवेट जेट और चार्टर से आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पार्टी में 220 करोड़ रुपये ($30 मिलियन) खर्च हो गए थे।
दरअसल हम बात एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की 50वीं सबसे महंगी बर्थडे पार्टी के बारे में बता रहे हैं।
वीवीआईपी मेहमान आए थे। जिनमें गोदरेज, मित्तल और महिंद्रा जैसे कुछ सबसे धनी बिजनेमैन फैमिली शामिल थे।
मेहमानों की लिस्ट में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, आमिर खान और रानी मुखर्जी के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर तक मौजूद थे।
जोधपुर के हवाई अड्डे पर विमानों की इतनी भीड़ लग कि कई प्राइवेट जेट विमानों को पार्किंग के लिए दिल्ली, जयपुर और उदयपुर भेजना पड़ा।
यह पार्टी राजस्थान राज्य के उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर में आयोजित की गई थी। जो रॉयल वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में फेमस है।
एक रात का किराया यहां एक रात का किराया 91,700 रुपये से शुरू होता है जो 2,79,450 रुपये तक होता है। हालांकि इसमें बादलाव होता रहता है।