किस में क्या पढ़ाई और काम करना होता है?
इंजीनियरिंग को इंडिया में सबसे प्रतिष्ठित क्षेत्र में से एक माना जाता है. एजुकेशन के हिसाब से ये मुश्किल फील्ड में से एक है.
ये हैं सबसे मुश्किल ब्रांच Electrical इंजीनियरिंग, Chemical इंजीनियरिंग, Mechanical इंजीनियरिंग, Aerospace इंजीनियरिंग, Computer इंजीनियरिंग.
Electrical इंजीनियरिंग में टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिसिटी से डील करना होता है. इसमें कई तरह के कॉम्पोनेंनट्स डिवाइस और सिस्टम काम का हिस्सा रहते हैं.
कैमिकल इंजीनियरिंग रॉ मटेरियल को उन गुड्स में ट्रांसफॉर्म करते हैं जो हमारी रोजमर्रा की जिन्दगी का हिस्सा हैं.
इस ब्रांच के बेहद बेसिक लेवल पर मेकैनिकल इंजीनियर्स को फिजिक्स नेचर से सम्बंधिन डील करना पड़ता है. इन इंजीनियर का काम मशीनों के बारे में गहरी जानकारी प्राप्त करना है.
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में उन मशीनों के डिजाइन और उनके मेंटेनेंस पर काम करना शामिल है जिनको उड़ाया जाता है.
कंप्यूटर इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स नए सॉफ्टवेयर बनाने उन्हें डिज़ाइन करने और उनपे काम करने से जुड़ी पढ़ाई करते हैं.
जिसे जो काम करना होता है, वह उसे कर के ही रहता है. चाहें जितना मुश्किल हो. जानिए इस पेश की सबसे मुश्किल ब्रांच कौन सी हैं. ये हैं सबसे मुश्किल ब्रांच- Electrical इंजीनियरिंग, Chemical इंजीनियरिंग, Mechanical इंजीनियरिंग, Aerospace इंजीनियरिंग, Computer इंजीनियरिंग
Electrical इंजीनियरिंग में टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रीसिटी से डील करनी होती है. इसमें अलग अलग तरह के कॉम्पोनेंनट्स, डिवाइस और सिस्टम काम का हिस्सा रहते हैं. इसमें gps सिस्टम से लेकर बड़े पावर जनरेटर तक बनाए जाते हैं. यह मुश्किल ब्रांचों में भी सबसे कठिन मानी जाती है.