बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल डे नाइट टेस्ट मैच एडिलेड ओवल मैदान पर 6 दिंसबर से खेला जाएगा।
पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो उसने अबतक कुल चार मैच खेले हैं, इनमें से तीन जीते हैं।
टीम इंडिया ने एक ही डे-नाइट मैच जो हारा है और वह भी ऑस्ट्रेलिया से एडिलेड के मैदान पर ही हारा। जहां मौजूदा सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है।
टीम इंडिया ने सबसे पहला डे-नाइट टेस्ट मैच 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला था। तब इसमें टीम इंडिया ने पारी और 46 रनों से जीत दर्ज की थी।
भारत ने अपना दूसरा डे-नाइट टेस्ट साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर खेला था, जिसमें भारत को 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी।
भारत ने अपना तीसरा डे-नाइट टेस्ट मैच साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था। तब भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।
भारत ने अपना चौथा डे-नाइट टेस्ट मैच साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर खेला था। तब भारतीय टीम ने 238 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी।
टीम इंडिया के पास ऑ्स्ट्रेलिया से हिसाब चुकता करने का मौका है, भारतीय टीम अच्छी फॉर्म में है और पिंक बॉल टेस्ट मैच जीत सकती है।
टीम इंडिया पिंक बॉल से भी घातक प्रदर्शन करके अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी, उनकी नजरें कंगारू धरती पर विजयी परचम लहराने की हैं।