South India के सबसे फेमस शिव मंदिर

हर मनोकामना होती है यहां पूरी

देवताओं की भूमि

दक्षिण भारत देवताओं की भूमि के नाम से मशहूर है। यहां कई देवी-देवताओं का अति प्राचीन मंदिर भी है, जिसकी खूबसूरती आज भी कम नहीं हुई है।

रामनाथ स्वामी मंदिर

भगवान शिव को समर्पित है अति प्राचीन रमानाथ स्वामी मंदिर तमिलनाडु के रामेश्वरम में स्थित है।

विरुपाक्ष मंदिर

कर्नाटक के हम्पी में स्थित विरुपाक्ष मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।

अग्नेश्वर मंदिर

तमिलनाडु के कंजानूर में स्थित यह शिव मंदिर बेहद प्रचीन है। ऐसी मान्यता है कि इसी मंदिर में भगवान शिव औऱ माता पार्वती की शादी हुई थी

कपालेश्वर मंदिर

8 वीं शताब्दी में पल्लवों द्वारा निर्मित यह मंदिर तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित है।

मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर

आंध्र प्रदेश के कृष्णा नदी के तट पर स्थित मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर श्रीशैलम पर्वत पर स्थित है।

श्री कोतिलिंगेश्वारा स्वामी मंदिर

कर्नाटक राज्य में स्थित यह शिव मंदिर बेहद विशाल है। इस मंदिर के प्रंगण में 1 करोड़ शिवलिंग है और शिवरात्रि के दिन यहां शिव विवाह का महाआयोजन होता है।

श्री वादाक्कुन्नाथान मंदिर

यह मंदिर केरल राज्य का सबसे प्रसिद्ध शिव मंदिर है। मान्याता के अनुसार इसे भगवान परशुराम ने बनवाया था।

शेयर करें

आप भी भगवान शिव के अगर भक्त हैं तो इन मंदिरों का दर्शन करने एक बार जरूर जाएं। 

ऐसी ओर स्टोरीज के लिए क्लिक करें यहां