WPL 2023 में ऐसा रहा स्मृति मंधाना का परफॉर्मेंस

महंगी खिलाड़ी

स्मृति मंधाना वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) यानी महिला आईपीएल के पहले सीजन की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं।

कप्तान

स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा था और वो टीम की कप्तान हैं।

फ्लॉप

हालांकि WPL 2023 में आरसीबी की टीम कुछ खास नहीं कर सकी और साथ ही में स्मृति मंधाना का भी फ्लॉप साबित हुईं।

परफॉर्मेंस

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि WPL 2023 में स्मृति मंधाना का कैसा परफॉर्मेंस रहा।

हार-जीत

लेकिन इससे पहले आपको बता दें कि मंधाना की कप्तानी में आरसीबी को 8 में से महज 2 मैचों में जीत हासिल हुई और 6 मैच हारे।

रन

वहीं, सीजन की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं मंधाना ने 8 मैचों में 18.62 की बैटिंग औसत से महज 149 रन ही बना पाईं।

चौके-छक्के

मंधाना का स्ट्राइक रेट 111.19 रहा और कुल 3 छक्के और 22 चौके जड़े थे।

एक भी फिफ्टी नहीं

WPL 2023 के पूरे सीजन में मंधाना के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं लगा।

हाएस्ट स्कोर

उनका हाएस्ट स्कोर 37 रन है जो मंधाना ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ लगाया था।

गेंदबाजी भी की

मंधाना ने इस पूरे सीजन में एक ओवर गेंदबाजी भी की थी। हालांकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

ऐसी ओर स्टोरीज के लिए क्लिक करें यहां