कूलर से पानी टपकने से रोकने के आसान हैक्स

कूलर

अगर आपका कूलर टपकने लगा है या फिर इसका टैंक खराब होने लगा है, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप कूलर की लीकेज को रोक सकते हैं, कैसे?आइए जानते हैं।

एपॉक्सी पुट्टी का करें इस्तेमाल

अगर आपका कूलर का टैंक ज्यादा लीक हो रहा है, तो आप एपॉक्सी पुट्टी से अपने पूरे कूलर के टैंक को कवर कर सकते हैं। इस्तेमाल करने से पहले कूलर को खाली करके सुखा लें और फिर लिक वाली जगह पर एपॉक्सी पुट्टी लगाएं।

टैंक के अंदर पेंट करें

इससे आपके कूलर का टैंक न सिर्फ नया दिखेगा बल्कि आपका टैंक लीक होने से भी बचा रहेगा क्योंकि वाटर पेंट कूलर में हो रहे छेद को भरने का काम करेगा और फिर आपका कूलर टपकेगा भी नहीं।

टैंक को करें रिप्लेस

अगर टैंक ज्यादा टपकने लगा है, तो आप कूलर बदलने के बजाय टैंक को रिप्लेस कर सकते हैं। जी हां, अगर आपकी लीकेज इन सभी ट्रिक्स को फॉलो करने के बाद भी नहीं बंद होती, तो आप बाजार से नया टैंक डिजाइन करवा सकती हैं।

कूलर देगा ठंडी हवा

मौसम के हिसाब से कूलर की सेटिंग में बदलाव करना भी बहुत ज़रूरी है। इस मौसम में अगर आप पंप चला रही हैं, तो हो सकता है कमरा उमस से भर जाए। बेहतर होगा कि आप पंप के बिना ही कूलर चलाएं।

ठंडा पानी डालें

टंकी में पानी भरते समय ठंडा पानी या बर्फ डाल दें। जब कूलर चलेगा तो ठंडे पानी की वजह से ठंडी हवा देगा, जिससे कमरा ठंडा हो जाएगा। अगर आप चाहती हैं कि कमरा ज़्यादा देर तक ठंडा रहे तो सभी दरवाज़े और खिड़कियां बंद कर दें।

कूलर सही जगह पर रखे

अगर आप खुले और हवादार स्‍थान पर कूलर को रखती हैं, तो यह सबसे अच्छा काम करता है। एयर-कूलर को सही ढंग से हवा मिलना बहुत ज़रूरी है क्योंकि ये बाहर की ठंडक को सोखकर कमरे की गर्मी को खत्म करता है।

लाइक और शेयर करें।

स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें।

ऐसी ओर स्टोरीज के लिए क्लिक करें यहां