पाकिस्तानी एक्ट्रेस Yumna Zaidi के कातिलाना वेस्टर्न लुक्स

पाकिस्तानी ड्रामा

पाकिस्तानी ड्रामा तेरे बिन की फेम एक्ट्रेस युमना जैदी सीरियल में जितनी खूबसूरत लगती हैं। उतनी ही हसीन रियल लाइफ में भी हैं। आइए, आज आपको उनके कुछ वेस्चर्न लुक्स दिखाते हैं -

ब्लू आउटफिट

युमना ने ब्लू कलर की शर्ट को मैचिंग जींस के साथ टग करके पेयर किया हुआ है। इसके साथ ब्लैक बूट्स पहने हैं जिसमें वे बेहद जच रही हैं।

ब्लैक आउटफिट

युमना ने ब्लैक कलर की ड्रेस कैरी की हुई है। इसके साथ प्रिंटेड स्टॉल पेयर किया है जिसमें वे बेहद ही हसीन लग रही हैं।

शर्ट एंड जींस

एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लू जींस कैरी की है। इस लुक के साथ व्हाइट शूज और हाथ में फोन लिया हुआ है जिसमें वे बेहद सुंदर लग रही हैं।

ब्राउन लुक

युमना ने ब्राउन कलर की शर्ट और पैंट कैरी क है। इसके साथ गॉगल्स लगाए हुए हैं जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

ब्यूटीफुल लुक

युमना ने ऑफ व्हाइट शर्ट और ब्लू पैंट्स कैरी की हैं। इस लुक के साथ उन्होंने लॉन्ग इयररिंग्स और येलो हेयर बैंड पेयर किया है जिसमें वे बेहज क्यूट लग रही हैं

डेनिम लुक

युमना ने ब्लू कलर की डेनिम लुक वाली डंगरी कैरी की है। इसके साथ ब्लैक इनर और व्हाइट शूज पेयर किए हैं।

टॉप एंड जींस

युमना ने मैरून कलर के फुल स्लीव्स टॉप के साथ ब्लैक जींस पेयर की है। इस लुक के साथ उन्होंने पर्स कैरी किया हुआ है।

लाइक और शेयर करें

आप भी युमना के इन वेस्टर्न लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर इन्हें ट्राई कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें।

ऐसी ओर स्टोरीज के लिए क्लिक करें यहां