Antilia के किस फ्लोर पर रहता है Ambani परिवार?

मुकेश अंबानी

भारत के बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ मुंबई स्थित बेहद आलीशान घर 'एंटीलिया' में रहते हैं।

सबसे महंगा घर

लंदन के बकिंघम पैलेस के बाद 'एंटीलिया' दुनिया का दूसरा सबसे मंहगा घर है।

कीमत

दुनिया के दूसरे सबसे महंगे घर की कीमत 2 बिलियन डॉलर बताई जाती है।

राजसी महल

400,000 वर्ग फीट में बना ये घर एंटीलिया सभी तरह की सुख सुविधाओं से लैस है।

कितनी मंजिल?

मुंबई के अल्टमाउंड रोड पर बना एंटीलिया 27 मंजिला इमारत है, जो कि बेहद ही लग्जरी है।

किस फ्लोर पर रहता है परिवार?

अंबानी परिवार इस ब्लिडिंग के 27वें मंजिल पर रहता है।

27वें फ्लोर पर रहने का कारण

नीता अंबानी के मुताबिक, सभी कमरों में पर्याप्त सूर्य की रोशनी आती रहे, इसलिए अंबानी फैमिली ने 27वें मंजिल पर रहने का फैसला किया था।

सुख सुविधाएं

एंटीलिया में हेलीपैड, स्विमिंग पूल, स्पा, योग स्टूडियो, प्राइवेट मूवी थियेटर से लेकर स्नो रूम, बॉलरूम जैसी सारी सुविधाएं मौजूद हैं। इसमें एक मंदिर भी है

लाइक और शेयर करें

अगर आपको स्टोरी पसंद आयी तो इसे लाइक और शेयर करें

ऐसी ओर स्टोरीज के लिए क्लिक करें यहां