नीता अंबानी के चाय के कप की कीमत जान छूट जायेगें पसीने

मुकेश अंबानी की पत्नी

मुकेश अंबानी की पत्नी सादगी से लेकर स्टाइल तक में मुकेश अंबानी की पत्नी नीता का कोई जवाब नहीं हैं।

आलीशान लाइफस्टाइल

आलीशान लाइफस्टाइल नीता अंबानी की लाइफस्टाइल से जुड़ी बातें अक्सर ही फैंस को खूब लुभाती हैं। नीता के पास लग्जरी घर, गाड़ियां, कपड़े तो बहुत महंगा फोन है।

कीमती गहने

कीमती गहने नीता अंबानी के पास करोड़ों की कीमत वाले सोने, एमरल्ड और हीरों के गहने हैं।

महंगी साड़ियां

महंगी साड़ियां नीता अंबानी के पास दुनिया की सबसे महंगी लाखों की कीमत वाली साड़ी है।

चाय का कप

चाय का कप खबरों के मुताबिक नीता अंबानी करोड़ों की कीमत वाले चाय के कप में चाय पीती हैं। जो खास जापान की नोरिटेक ब्रांड के होते हैं।

फोन कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है

फोन कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, नीता अंबानी के पास फाल्कन सुपरनोवा आइफोन 6 है जिसपर गुलाबी डायमंड लगा हुआ है। और उसकी कीमत 403 करोड़ है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

हैंडबैग्स

हैंडबैग्स नीता अंबानी को साड़ियों के साथ साथ हैंडबैग्स का भी खूब शौक है। उनके कलेक्शन में लाखों से लेकर करोड़ों के बैग्स शामिल है।

कार

कार नीता अंबानी के पास बहुत सी लग्जरी गाड़ियां हैं।

प्राइवेट जेट

प्राइवेट जेट नीता अंबानी के पास अपना खुद का प्राइवेट जेट भी है। जिसकी कीमत 240 करोड़ होने की रिपोर्ट्स हैं।

Read more