दुनिया का सबसे जहरीला गार्डन

जहरीले पेड़-पौधे

दुनिया में कुछ पेड़-पौधे जहरीले होते हैं। ये तो आप सबने सुना होगा लेकिन क्या कभी आपने ऐसा सुना है कि पूरा गार्डन ही जहरीला हो। जी हां, दुनिया की अजबो-गरीब जगहों में एक ये गार्डन भी है जिसे The Poisonous Garden के नाम से जाना जाता है। आइए, इस गार्डन के बारे में जानते हैं

कहां है ये गार्डन

दुनिया का ये सबसे जहरीला गार्डन इंग्लैंड के नॉर्तबरलैंड काउंटी के अलनविक में है। लोग यहां जाना बेहद पसंद करते हैं।

बुक में हुआ नाम दर्ज

इस गार्डन का नाम सबसे पहले गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे जहरीले गार्डन के तौर पर दर्ज किया गया है।

जहरीले हैं यहां के पौधे

इस गार्डन में 100 से ज्यादा अलग-अलग तरह के पौधे हैं। इनमें से ज्यादातर पौधे जहरीले होते हैं। ये पौधे जहरीले होने के साथ खतरनाक भी होते हैं।

नहीं घूमते अकेले

द पॉइजन गार्डन में आने वाले टूरिस्ट को यहां पर अकेला न घूमने की सलाह दी जाती है क्योंकि ये पौधे बेहद ही जहरीले होते हैं।

फूल तोड़ने से होगा नुकसान

इस गार्डन से फूल तोड़ने या सूंघने पर कई लोगों को नुकसान पहुंच चुका है। इन्हें सूंघने से ही लोग बेहोश हो जाते हैं।

पौधे सूंघने से हो सकती है मौत

ये पौधे इतने खतरनाक हैं कि अगर इनका जहर बॉडी में चला जाए तो, इंसान की मौत तक हो सकती है। इसलिए, इनसे दूर रहने को कहा जाता है।

ये बगीचा है इनका घर

इस गार्डन को रिकिन का घर कहा जाता है। इसे आमतौर पर कैस्टर बीन प्लांट के नाम से जाना जाता है।

लाइक और शेयर करें।

अगर आप भी इस गार्डन में घूमने जा रहे हैं तो, वहां जाने से पहले इससे जुड़ी जानकारी के बारे में जान लें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें।

more