जबलपुर के सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेसेस

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश का जबलपुर शहर पर्यटकों की दृष्टि से बेहद खास है। आइए जानें यहां के फेमस टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में-

धुआंधार जलप्रपात

शहर से 30 किमी की दूरी पर स्थित यह खूबसूरत जलप्रपात देखने लायक है। यहां आप कई एडवेंचर एक्टिविटीज, जैसे- बोटिंग और केबल कार एंजॉय कर सकते हैं।

भेड़ाघाट मार्बल रॉक

नर्मदा नदी के तट पर स्थित यह जगह बेहद मनोरम है। यहां आप शांति के साथ नेचर की खूबसूरती को महसूस कर सकते हैं।

मदन महल किला

आप इतिहास के शौकीन हैं तो जबलपुर में एक चट्टान पर बना यह किला देखने जरूर जाएं। 1116 ईस्वी में बना यह किला आज भी बड़े शान से खड़ा है।

पिसनहारी की मढ़िया

जैन धर्म के दिगंबर संप्रदाय से संबंधित इस तीर्थ स्थल की वास्तुकला पर्यटकों को आकर्षित करती है। यहां की हरियाली औऱ शांत वातावरण आपका मन मोह लेगी।

चौसठ योगिनी मंदिर

भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित यह मंदिर 10वीं शताब्दी का है। यह मंदिर देश के पुराने विरासत स्थलों में से एक है।

डुमना नेचर रिजर्व पार्क

1058 हेक्टेयर में बने इस पार्क में आप कई वन्य जीवों को देखने के अलावा बोटिंग और टॉय ट्रेन की सवारी एंजॉय कर सकते हैं।

बैलेंसिंग रॉक

जबलपुर में आप बैलेंसिंग रॉक देख सकते हैं। अब तक कोई भी प्रकृतिक आपदा इस रॉक को हिला नहीं पाया है। इस संतुलन को देख आप चकित रह जाएंगे।

शेयर करें

जबलपुर के इन जगहों को आप भी देखने जाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें।

ऐसी ओर स्टोरीज के लिए क्लिक करें यहां