मलमास 2023: मलमास में जरूर करें तुलसी उपाय

मलमास 2023

सनातन धर्म में वैसे तो हर महीने को महत्वपूर्ण बताया गया हैं लेकिन मलमास बेहद ही खास होता हैं जो कि भगवान विष्णु की पूजा अर्चना को समर्पित होता हैं।

मलमास की तिथि

मलमास हर तीन साल में एक बार आता हैं इस बार मलमास का आरंभ 18 जुलाई दिन मंगलवार से हो चुका हैं और समापन 16 अगस्त को हो जाएगा।

महत्व

धार्मिक तौर पर मलमास को बेहद ही खास माना जाता हैं इस दौरान शादी विवाह, मुंडन, गृहप्रवेश आदि शुभ कार्यों को नहीं किया जाता हैं लेकिन ये समय पूजा पाठ और व्रत के लिए बेहद ही खास होता हैं मान्यता है कि इस महीने विष्णु पूजा दस गुना फल प्रदान करती हैं।

तुलसी

हिंदू धर्म में तुलसी को माता लक्ष्मी का रूप बताया गया हैं ऐसे में मलमास के दिनों में अगर तुलसी पूजा की जाए तो साधक को देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं।

उपाय

मलमास के दिनों में पूजा पाठ और व्रत के अलावा अगर तुलसी से जुड़ा उपाय किया जाए तो हर तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता हैं साथ ही घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती हैं।

पैसों की कमी

मलमास के दिनों में विष्णु पूजा के समय तांबे के लोटे में जल भरकर रखें और पूजा के समाप्त होते ही इस जल को तुलसी पर अर्पित कर दें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से धन की कमी दूर होती हैं।

तरक्की

हर क्षेत्र में तरक्की पाने के लिए अधिकमास में तुलसी पूजा करते वक्त इसकी परिक्रमा जरूर करें माना जाता है कि ऐसा करने से देवी प्रसन्न होकर आशीर्वाद प्रदान करती हैं।

दुख परेशानियां

सभी प्रकार के कष्टों व दुखों से मुक्ति के लिए अधिकमास में रोजाना तुलसी पूजा करते हुए ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप जरूर करें।

दांपत्य जीवन में सुख

वैवाहिक जीवन में खुशहाली पाने के लिए मलमास में तुलसी पूजा करते वक्त चंदन या कुमकुम का टीका तुलसी जी को लगाएं साथ ही लाल चुनरी भी चढ़ाएं।

more