कौन हैं जयपुर के मधुर जैन

ICAI में जयपुर के स्टूडेंट्स ने बाजी

ICAI में जयपुर के स्टूडेंट्स ने बाजी मारी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आज सीए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें जयपुर के स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है।

मधुर जैन पहले स्थान पर सीए

मधुर जैन पहले स्थान पर सीए फाइनल रिजल्ट नवंबर 2023 में जयपुर के मधुर जैन पहले स्थान पर हैं तो वहीं तीसरे स्थान पर जयपुर के ही टिकेंद्र कुमार सिंघल और ऋषि मल्होत्रा हैं। I

भारतीय विद्या भवन पढ़ें हैं मधुर जैन सीए

भारतीय विद्या भवन पढ़ें हैं मधुर जैन सीए फाइनल के टॉपर मधुर जैन ने अपनी स्कूलिंग भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम जयपुर से की है। स्कूलिंग के बाद ही मधुर ने सीए की तैयारी शुरू कर थी। मधुर के पिता जयपुर में व्यापारी हैं।

मुंबई की संस्कृति अतुल पारोलिया भी टॉपर ICAI ने सीए

मुंबई की संस्कृति अतुल पारोलिया भी टॉपर ICAI ने सीए फाइनल इंटर रिजल्ट में दूसरे स्थान पर मुंबई की संस्कृति अतुल पारोलिया हैं। लेकिन सीए फाइनल रिजल्ट में राजस्थान पहले नंबर पर आया है।

ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट रिजल्ट

इस परीक्षा में सभी शामिल छात्र ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट caresults.icai.org या icai.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं

8650 स्टूडेंट्स को उत्तीर्ण घोषित किया

8650 स्टूडेंट्स को उत्तीर्ण घोषित किया आइसीएआई द्वारा सीए फाइनल नवंबर 2023 की परीक्षाओं में कुल 8650 स्टूडेंट्स को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

ये है फाइनल के टॉपर

AIR 1: मधुर जैन (जयपुर) AIR 2: संस्कृति अतुल पारोलिया (मुंबई) AIR 3: टिकेंद्र कुमार सिंघल (जयपुर) AIR 3: ऋषि मल्होत्रा (जयपुर)

सीए फाइनल नवंबर 2023 परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

आईसीएआई सीए फाइनल नवंबर 2023 परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट – icai.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद,होमपेज पर, सीए फाइनल नवंबर 2023 के लिए परिणाम लिंक का चयन करें। अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें।

Read more