उत्तराखंड के स्लिक्यारा उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को पाइप द्वारा खाने में सीमित चीजें ही भेजी जा रहीं थीं.
प्रशासन द्वारा सोमवार यानि आज मजदूरों को एक्सट्रा खाना भेजने के लिए अलग पाइप डाला जा रहा है.
टनल में 6 इंच का एक्स्ट्रा पाइप डाला जा रहा है. ये पाइप 45 मीटर तक पहुंच गई है. इसके जरिए मजदूरों को खाने में दूसरी चीजें भी भेजी जा सकेंगी.
रेस्क्यू में अलग-अलग तरीके की मशीनों को इस्तेमाल हो रहा है. अमेरिकन अर्थ आगर मशीन में तकनीकी खराबी के चलते इंदौर से आगर मशीन मंगवाई गई थी.
विकल्प के तौर पर गुजरात से भी एयरलिफ्ट करके आगर मशीन मंगवाई जा रही है. अगर कोई मशीन फेल होगी तो इसका इस्तेमाल किया जाएगा.
सिलक्यारा की तरफ से मलबा हटाने के साथ, अब पहाड़ के ऊपर से भी ड्रिल करने का काम किया जाएगा. इसके लिए पहाड़ पर रास्ता बन गया है.
टनल हादसे को 9 दिन हो चुके हैं, जिसमें फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है.
टनल के अंदर एक पाइप से ऑक्सीजन को भेजा जा रहा है. इससे मजदूरों को फ्रेश ऑक्सीजन मिल रही है. किसी भी मजदूर को सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है. टनल के अंदर पानी की पहले से ही पर्याप्त मात्रा व्यवस्था है.