जानिए फोन में कैसे ट्रैक करे प्लेन की लाइव लोकेशन

मिलेगी हर पल की अपडेट

Plane Delay

आजकल ट्रेन से लेकर हवाई जहाज तक का लेट होना आम हो गया है।

नहीं करना होगा इंतजार

ऐसे में एयरपोर्ट पहुंचने से पहले आपको आपकी फ्लाइट की जानकारी होना चाहिए ताकि आपको घंटों इंतजार न करना पड़े।

लाइव लोकेशन ट्रैक

फोन पर ही आप अपने प्लेन की लाइव लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं और फ्लाइट स्टेटस जान सकते हैं।​

फ्लाइट रडार

यदि आप फ्लाइट स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप इसके लिए फ्लाइट रडार 24 मोबाइल ऐप की मदद ले सकते हैं।

आईओएस और एंड्रॉयड

यह आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के लिए उपलब्ध है। ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।

प्रोसेस

अब ऐप ओपन करें और सर्च बॉक्स में जाएं। यहां आपको फ्लाइट स्टेटस चेक करने के चार ऑप्शन मिलते हैं।​

चार ऑप्शन

पहला- फ्लाइट बाय रूट, दूसरा- लाइव फ्लाइट बाय एयरलाइंस, तीसरा- एयरपोर्ट बाय कंट्री और चौथा-नियरबाय।

फ्लाइट स्टेटस

अपनी पसंद से मोड चुने और मान लीजिए आपने कंट्री वाला ऑप्शन चुना है। इंडिया वाले ऑप्शन से दिल्ली को चुने यहां आपको सबसे टॉप पर फ्लाइट डिले स्टेटस भी दिखता है।

लाइव लोकेशन

आप यहां अपनी फ्लाइट की जानकारी भी देख सकते हैं। यदि फ्लाइट लाइव है तो आप उसकी लाइव लोकेशन भी ट्रैक कर सकेंगे।

read more