Saif से पहले Vicky पर दिल हार बैठीं थी Kareena

करीना कपूर

करीना कपूर की जिंदगी में सैफ से पहले शाहिद कपूर थे। ये तो सभी जानते हैं लेकिन शाहिद से पहले भी बेबो अपना दिल किसी पर हार चुकी थीं। जी हां, आज हम आपको उस शख्स के बारे में बताएंगे जिसे करीना काफी कम उम्र में दिल दे बैठी थीं। उनका नाम विक्की निहलानी है। चलिए, करीना और विक्की की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं -

करीना का सोलमेट

बेबो ने साल 2003 में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें विक्की निहलानी बेहद पसंद थे और वे उन्हें अपना सोलमेट मानती थीं।

करीना का पहला प्यार

करीना ने ये भी कहा था कि 'विक्की और मैं सोलमेट जैसे हैं। वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं। वे ही मेरा पहला प्यार हैं। 

करीना का अफेयर

करीना को 13 साल की उम्र में प्यार हो गया था। उन्होंने कहा था कि 'फ्यूचर को लेकर उन्होंने कुछ नहीं सोचा है। अभी काफी जल्दी है। अभी हमारा करियर पर ध्यान हैं।'

विक्की निहलानी कौन हैं?

विक्की निहलानी एक एक्टर हैं। वे फिल्म आज के शहंशाह में नजर आए थे। वे फिल्म प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी के बेटे हैं।

करीना और विक्की का हुआ ब्रेकअप

कुछ समय बाद करीना और विक्की का ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद विक्की ने इटली की एक लड़की से शादी कर ली जिसके कुछ साल बाद ही उनकी वाइफ की डेथ हो गई।

करीना और शाहिद की डेट

बाद में करीना शाहिद कपूर को डेट करने लगीं। लेकिन, कुछ साल बाद दोनों का भी ब्रेकअप हो गया और बेबो का दिल नवाब सैफ पर आ गया।

करीना और सैफ की शादी

करीना ने साल 2012 में सैफ अली खान से शादी कर ली। आज उनके दो बेटे तैमूर और जेह हैं।

लाइक और शेयर करें

स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें।

ऐसी ओर स्टोरीज के लिए क्लिक करें यहां