लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, इन 100 दिग्गजों को आईटी ने भेजा नोटिस

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि इंकम टैक्स विभाग ने एक दो नहीं बल्कि 100 से अधिक कांग्रेस नेताओं को नोटिस थमा दिया है।

कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को नोटिस

आईटी विभाग ने एमपी के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल, झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया, देवाशीष जरारिया सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को नोटिस थमाया है।

2014 से देना होगा हिसाब

इन नेताओं को 2014 से लेकर 2021 तक की गई कमाई और खर्च का हिसाब देना होगा। जिसमें ये भी बताना होगा कि कब कब कितना टैक्स भरा है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा मिला

नोटिस भिंड के कांग्रेस पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया और झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया ने बताया कि आयकर विभाग का नोटिस मिला है

नेताओं को हाजिर होने की मिली

तारीख जिन जिन नेताओं को आयकर विभाग का नोटिस मिला है। उन्हें अलग अलग तारीखों में प्रस्तुत होने का नोटिस मिला है। इन नोटिस से पार्टी में हड़कंप मच गया है।

भाजपा की राजनीति का आरोप

कांग्रेस नेताओं ने नोटिस मिलने पर इसे भाजपा की राजनीति बताया है। तभी तो एक के बाद एक कांग्रेस नेताओं को ही टॉरगेट किया जा रहा है।

बता दें कि कांग्रेस के सीनियर नेताओं को भी इनकम टैक्स के नोटिस मिले हैं।

वहीं भिंड लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जररीया, कांग्रेस नेता गोविंद गोयल और मधु भगत को भी नोटिस मिला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस विधायक विक्रान्त भूरिया को भी IT ने समन भेजा। 13 फरवरी को दिल्ली IT हेडक्वार्टर में हाजिर होने के निर्देश दिए गए हैं।

कांग्रेस के 50 से ज्यादा नेताओं को इनकम टैक्स का नोटिस मिला है।

इनकम टैक्स ने 13 फरवरी को दिल्ली के मुख्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर रहने के निर्देश दिए हैं। नोटिस में लिखा है कि पिछले 7 सालों के बैंक ट्रांजेक्शन से संबंधित सवालों पर पूछताछ होना है। कांग्रेस के जिन नेताओं को नोटिस मिला है उनमें पिछला लोकसभा चुनाव लड़ चुके मधु भगत

Read more