अमिताभ बच्चन का घर भी उनकी तरह ही फेमस है। जलसा मुंबई के जूहू स्थित एक भव्य बंगला है जिसमें अमिताभ और जया बच्चन रहते हैं। अमिताभ बच्चन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर करते हैं जिसमें जलसा की झलक दिख जाती है और अब अमिताभ बच्चन ने इसे लेकर कुछ फैक्ट्स भी शेयर किए हैं।
अमिताभ बच्चन का घर असल में फिल्म चुपके-चुपके में जया बच्चन का घर दिखाया गया है। इस फिल्म के कई शॉट्स इसी घर में लिए गए हैं।
अमिताभ बच्चन से पहले इस घर के मालिक प्रोड्यूसर एनसी सिप्पी हुआ करते थे। उनके बाद इसे अमिताभ बच्चन ने खरीदा था।
अमिताभ बच्चन ने पहले इस घर को सिप्पी जी से खरीदा, फिर इसे बेचा, फिर दोबारा इसे खरीदा और तुड़वा कर नया घर बनाया।
'आनंद, नमक हराम, सत्ते पर सत्ता' जैसी फिल्मों की शूटिंग भी जलसा में ही हुई थी। 2013 में आई फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' में अनुराग कश्यप की शॉर्ट फिल्म की शूटिंग भी यहां हुई थी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जलसा अमिताभ बच्चन या जया के नाम पर नहीं, बल्कि अजिताभ और रमोला (भाई और भाभी) के नाम पर था। टैक्स के लिए ऐसा किया गया था। हालांकि, 2006 में यह दोबारा जया बच्चन के नाम हो गया।
अमिताभ बच्चन का घर जलसा बहुत बड़ा है और ये 10,125 स्क्वेयर फुट एरिया में बना है। ये डबल स्टोरी बिल्डिंग है और इसमें बहुत ही खूबसूरत सीढ़ियां भी मौजूद हैं।
अमिताभ बच्चन के दो घर जलसा और प्रतीक्षा दोनों ही काफी फेमस रहे हैं। जलसा में अभी अमिताभ बच्चन रहते हैं तो प्रतीक्षा में वो शुरुआत में रहा करते थे। दोनों की दूरी महज 1 किलोमीटर है।
अगर आपको स्टोरी पसंद आयी तो इसे लाइक और शेयर करें